कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन सख्त
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उपखंड स्तर पर बैठक का हुआ आयोजन
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति कम रहने के संदर्भ में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला स्तर और उपखंड स्तर के अधिकारियों के साथ चिकित्सा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों की उपखंड स्तर पर खंड वार समीक्षा बैठक का आयोजन प्रस्तावित किया गया।
जिसमें पहले दिन आज शुक्रवार को उपखंड बौंली, सवाई माधोपुर और जिला मुख्यालय शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियों एएनएम आशा सहयोगिनी तथा कोविड हेल्थ असिस्टेंट को बैठक में उपस्थित रही। उपखंड बौंली की समीक्षा के दौरान खिरनी सेक्टर में कोविड वैक्सीनेशन प्रगति उपखंड बौंली में सबसे कम पाई गई।
जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उत्तम सिंह शेखावत के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरनी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. दीपक मंगल को हटाकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी का दायित्व डॉ. हरकेश गुर्जर को दिया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा ने बैठक में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आगामी तीन दिवस में ड्यूलिस्ट के अनुसार शत – प्रतिशत प्रगति अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया तथा दिए गए निर्देशों की पालना नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
दोनों उपखंड की बैठक में लगभग 800 अधिकारी – कर्मचारी रहे उपस्थित
उपखंड स्तर पर आयोजित हुई बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उत्तम सिंह शेखावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास परियोजना सवाई माधोपुर रिचा चतुर्वेदी, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जैमिनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम सुधींद्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी एनएचएम नवल किशोर अग्रवाल, सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा और जिला आईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित आदि उपस्थित रहे।