सवाई माधोपुर: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया ने मंगलवार को पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा पहुंच औचक निरीक्षण किया। सीईओ बुड़ानिया द्वारा लगभग प्रतिदिन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा एवं निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीईओ ने बरवाड़ा पंचायत समिति कार्यालय पहुंच विकास अधिकारी इंद्रराज मीना से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
ईफाइलिंग सिस्टम में गति लाने सहित पत्रावलियों का संधारण एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बुड़ानिया के पंचायत समिति पहुंचने पर पंचायत समिति प्रधान सम्पत देवी एवं विकास अधिकारी द्वारा अभिनंदन भी किया गया। इसके बाद उनके द्वारा विकास कार्यों का जायजा लिया गया। जिसमें ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा के विभिन्न योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया।
जिसमें इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बंजारी में उद्यान विकास, चारागाह विकास, सीसी रोड निर्माण कार्यों, सीसी रोड से मिट्टी हटाने, नाली निर्माण, ग्राम पंचायत जोला में निरीक्षण किया गया। सीईओ के द्वारा विकास कार्यों को समयबद्ध एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
उनके द्वारा प्रतिदिन ग्राम पंचायत कार्यालयों को समय पर खोलने कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर संधारण के निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अशोक मीणा, विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा इंदिराज मीणा, तकनीकी सहायक लोकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।