मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का किया औचक निरीक्षण
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने आज बुधवार को जिले में चल रहे नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत कुशलपुरा के ग्राम विकास अधिकारी को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत झनूण, उदगांव और कुशलपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झनूण में सार्वजनिक तलाई मरम्मत कार्य देखा।
ग्राम पंचायत कुशलपुरा के ग्राम मुकंदपुरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारागाह विकास कार्य में अनियमितता मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी कुशलपुरा प्रहलाद रैगर को विकास अधिकारी बौंली को चार्जशीट देने के निर्देश प्रदान किए। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए ग्राम पंचायत पीपलवाड़ा, कोड्याई, झनूण ,राठौड़ और निमोद के ग्राम विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास कार्य में जल्द प्रगति लाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत उदगांव में ग्रेवल रोड़ एवं तलाई खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सघन निरीक्षणओं से योजनाओं में प्रगति आ रही है।