जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों एवं राजीविका अधिकारी कार्मिकों के साथ बैठक कर इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना की समीक्षा की। इस दौरान सीईओ प्रतिहार ने इंदिरा रसोइयों के संचालन को सुचारू रूप से रखने के लिए बिजली, पानी एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जल्द ही जिले में 31 इंदिरा रसोइयों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया की इंदिरा रसोइयों के सघन निरीक्षण के लिए जिला परिषद से निरीक्षण दलों का गठन किया गया है, जो इंदिरा रसोई के संचालन में आ रही समस्याओं को त्वरित निस्तारण करवाएंगे। साथ ही भोजन, साफ – सफाई, बिजली एवं पानी सहित मूल – भूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए पर्यवेक्षण करेंगे एवं रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रेषित करेंगे।