सवाई माधोपुर: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस गौरव बुड़ानिया ने गुरुवार को जिला परिषद ग्रामीण विकास सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सीईओ बुड़ानिया जिले में कार्यरत सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीक सहायकों से रूबरू हुए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने सीईओ को विभागीय योजनाओं की प्रगति से विस्तृत जानकारी दी।
सीईओ ने सांसद विधायक विकास योजना के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों एवं पेंडिंग कार्यों की जानकारी ली। पंद्रवी विधान सभा के 202 पेंडिंग कार्यों को तत्काल पूर्ण करने, माडा योजना आगनबाड़ी, आवास, स्वामित्व योजना आदि की समीक्षा कर तकनीकी अधिकारियों को चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने उनका भौतिक सत्यापन करने योजनाओं के कार्यों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए है।
इस अवसर पर सीईओ ने पंचायत समिति स्तर पर बैठक करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता अशोक मीना, परियोजना अधिकारी लेखा रमेश चंद मथुरिया सहित अधिकारी कार्मिक मौजूद थे।