डांग क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म ने जिला कलेक्टर पी.सी. पवन एवं गंगापुर सिटी विधायक मानसिंह गुर्जर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में डांग क्षेत्र में आने वाली जिले की तीन पंचायत समितियों की 21 ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
डांग क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि क्षेत्र में अभी तक के स्वीकृत सभी कार्य त्वरित प्रभाव से शुरू किये जाये तथा उन्हें तीव्र गति से पूर्ण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश किसी ग्राम पंचायत का कोई कार्य प्रारम्भ नही हो पा रहा है तो उसे निरस्त कर अन्य कार्य स्वीकृत करवाया जाये। उन्होंने सिंचाई कार्य हेतु बूचैलाई में डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बांध जिससे की पांच ग्राम पंचायतों का जल स्तर बढ़ेगा एवं सिंचाई हो सकेगी इसकी स्वीकृति हेतु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता की ओर से तकमीना मय प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में डांग क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने वर्ष 2018-19 में अतिरिक्त भेजे गये प्लान का अनुमोदन करते हुए 15 अगस्त तक स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने विधायक खण्डार एवं गंगापुर सिटी की अनुशंसा पर नवीन ग्राम पंचातयों को निर्धारित प्रपत्र में सम्मिलित करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने विकास अधिकारियों को कार्याे की सघन मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर गंगापुर सिटी विधायक मानसिंह गुर्जर ने धुन्धेष्वर धाम में 2 करोड़ 85 लाख रूपये के पूर्ण हुए कार्याे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धुन्धेष्वर धाम की 200 मीटर लम्बी तथा 60 फिट चैड़ी सड़क चूली ग्राम पंचायतों के कार्याे के अन्तर्गत बनवाई जा सकती है। इस पर डांग क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने अपनी सहमती जताई।
डांग क्षेत्रीय विकास बार्ड के अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार ने विकास की अनेकानेक योजनाएं चला रखी है। सरकार की फ्लैगशिप योजनाऐं पूरे देश में मॉडल के रूप में अनुसरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके इस पर सभी को और अधिक उर्जा से कार्य करना होगा।
इस अवसर पर जिला प्रमुख वीनिता मीना, समाजसेवी सुरेशचन्द जैन, जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकार एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।