चकेरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव आज रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुए। जिसमें लखपत मीणा को अध्यक्ष और मुकेश मीणा को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य पद के लिए निर्वाचन हुआ था। जिसमें कुल दस सदस्य निर्वाचित हुए। इसके बाद निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए दो और उपाध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन फार्म दाखिल किए गए। जिसमें लखपत मीणा जो पूर्व में अध्यक्ष रह चुके हैं उन्होंने रामखिलाड़ी मीणा निवासी रहीथा कलां से 7 वोट लेकर चार वोट से जीत हासिल की। वहीं मुकेश मीणा उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
संचालक मंडल सदस्य में जसोदा मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुई है। बता दें की जसोदा मीणा ग्राम पंचायत चकेरी की पूर्व उप संरपच रह चुकी है और सास – ससुर दोनों चकेरी पंचायत के संरपच रह चुके हैं। इस दौरान लखपत मीणा के अध्यक्ष बनने पर पूर्व संरपच तुलसा देवी ने सभी सदस्यों का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस प्रकार चकेरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए। इसमें चकेरी और रहीथा कलां दोनों गांव आते हैं। उल्लेखनीय है कि इस समिति के बोर्ड में दसूरी बार लखपत मीन को अध्यक्ष चुना गया है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही निर्वाचन अधिकारी की ओर से दोनों पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।