कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 59 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन आज रविवार को जिला मुख्यालय सहित अधिकांश स्थानों पर बाजार बंद रहे। वहीं प्रशासन द्वारा गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग तथा निगरानी की गई। जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार की टीमों ने सतत निगरानी की एवं गाइड लाइन की पालना करवाई। वहीं गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे गए है।
सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने जिला मुख्यालय पर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर 21 जनों के चालान काटकर 77 सौ रुपए का जुर्माना वसूला है। इसी प्रकार तहसीलदार प्रीति मीणा ने खंडार में भी पहुंचकर गाइडलाइन की पालना का निरीक्षण किया और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने भी लगातार मॉनिटरिंग की।