जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर द्वारा “बदलेगा माधोपुर“ अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें लोगों आमजन को साफ-सफाई से रहने जिले को स्वच्छ रखने एवं गुटखा ध्रूमपान न करने की लगातार सलाह दी जा रही है। इसके बावजूद समझाइश के पश्चात भी कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी फैलाने वालों एवं गुटखा ध्रूमपान करने वालों पर कार्यवाही करते हुए अब तक राशि रूपये 7150 का सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के अन्तर्गत एवं प्र.क्र.(नियम) 22,23 तथा 24(1) के अन्तर्गत चालान काटे गये एवं भविष्य में भी जारी रहेगें।
जिला कलेक्टर द्वारा आमजन एवं समस्त कर्मचारी और अधिकारियों से अपने कार्यस्थल के साथ अपने आवास क्षेत्र के आसपास साफ-सफाई से रहने, कार्यालय को व्यवस्थित एवं साफ सुथरा रखने एवं गुटखा ध्रूमपान का सेवन नहीं करने, सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर अन्य उपलब्ध सामग्री का प्रयोग करने की सख्त हिदायत दी गई।