कोटा: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने कोटा शहर की मिठाई और नमकीन की दुकानों पर जाकर गुणवत्ता की जांच की है। जिसमें तीन दुकानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर चालान पेश किया है।
जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर के निर्देशानुसार रक्षाबन्धन एवं जन्माष्टमी पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी के साथ डिब्बे तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में तय मापदंडों के अनुसार बिक्री न करने की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से 31 अगस्त तक विशेष अभियान कंज्यूमर केयर चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। अभियान में सोमवार को विधिक माप विज्ञान अधिकारी लोकेश कुमार मीणा, प्रवर्तन अधिकारी संध्या सिन्हा, अदिति जगरवाल ने मधुरम नमकीन केशवपुरा, जय अंबे नमकीन, महावीर नगर तृतीय चौराहा, श्री जोधपुर मिष्ठान केशवपुरा, गणपति स्वीट्स रंगबाड़ी, एस.एस.डेयरी दादाबाड़ी, रतन सेव भंडार का निरीक्षण किया है। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर पीसीआर रुल्स 6 तथा एलएम एक्ट 53-3 के तहत मधुरम नमकीन केशवपुरा का 5 हजार रुपए, जय अंबे नमकीन महावीर नगर तृतीय चौराहा का 5 हजार 500 रुपए और जोधपुर मिष्ठान भंडार केशवपुरा का 5 हजार रुपए का चालान किया है।