खंडार क्षेत्र से होकर बह रही चंबल नदी खतरे के निशान से 2.4 मीटर उपर
खंडार क्षेत्र से होकर बह रही चंबल नदी खतरे के निशान से 2.4 मीटर उपर, चंबल नदी का खतरे का निशान है 198 मीटर पर, लेकिन 200.4 मीटर जा पहुंचा चंबल नदी का जलस्तर, जल संसाधन विभाग के एक्सईएन सुरेश भोपरिया ने दी है जानकारी, चंबल का जलस्तर देख जिला प्रशासन ने तटीय क्षेत्र के लिए जारी किया है अलर्ट, संबंधित पटवारी और गिरदावर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की करेंगे व्यवस्था, प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों में नहीं जाने की अपील, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन कर रहे है लगातार मॉनिटरिंग।