शिविर में कार्य होने से खुश नजर आई अल्लापुर की चमेली देवी
अल्लापुर की चमेली देवी के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान अल्लापुर में आयोजित शिविर राहतदेने वाला रहा। चमेली के पति का निधन कुछ साल पूर्व हो गया था। चमेली के तीन बच्चे है। चमेली की आर्थिक स्थिति सही नही थी, जिससे चमेली को घर परिवार चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था और बच्चें की देखवाल सही तरह से नहीं कर पा रहीं थी।
चमेली देवी ने शिविर में पहुंचकर एसडीएम बंशीधर योगी को अपनी परेशानी बताई। शिविर प्रभारी ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश देकर कैम्प में चमेली से पालनहार के लिए आवेदन करवाया गया व कैम्प के दौरान आवेदन स्वीकृत किया। चमेली देवी को कैम्प में ही पालनहार योजना का लाभ दिया गया। तथा विधवा पेंशन भी चालू कर दी गई।
अब उन्हें पालनहार योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से प्रतिमाह कुल 3000 रू की राशि प्राप्त होगी और विधवा पेंशन के रूप में 500 रू प्रतिमाह भी प्राप्त होंगे। इस राशि से चमेली के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा और वह बच्चों की देखवाल सहीं तरह से कर पायेगी। चमेली यह सहायता पाकर काफी प्रसन्न हुई। चमेली देवी ने “प्रशासन गांवों संग अभियान” की प्रशंसा की। चमेली ने बताया कि आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूं।
खातेदारी रिकॉर्ड में अंकन हुआ रामनारायण का नाम, मिल सकेगा योजनाओं का लाभ
अल्लापुर में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान का शिविर रामनारायण के लिए वरदान साबित हुआ। रामनारायण कोली पुत्र कानाराम कोली ग्राम पंचायत अल्लापुर ने बताया कि राजस्व रिकोर्ड ग्राम अल्लापुर में जमाबंदी सम्वत् 2074-77 के खाता संख्या 67 रामनारायण का नाम नारायण गलत दर्ज था। खाता संख्या में नाम गलत होने से रामनारायण को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
पूर्व में खाता संख्या में नाम सही करवाने के लिए कई बार आवेदन किये लेकिन खाता संख्या में उनका नाम सही नहीं किया गया। आज शनिवार को शिविर में रामनारायण नें खाता संख्या में नाम दुरस्तीकरण का आवेदन शिविर प्रभारी के सामने रखा। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार पटवार हल्का अल्लापुर एवं भू.अ. निरीक्षक खण्डार की रिपोर्ट तथा तहसीलदार खण्डार की अनुशंसा पर खाता संख्या 67 में नारायण से नाम रामनारायण कर सही किया गया।
खाता संख्या में नाम सही होने पर रामनारायण काफी प्रसन्न हुये और प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की। रामनारायण ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और बताया कि’ ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूं।’
फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर