इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के सत्र जनवरी 2024 के प्रवेश की अन्तिम तिथि बढ़ गई है। राजकीय पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू के सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है।
सवाई माधोपुर इग्नू अध्ययन केंद्र पर बैचलर ऑफ आर्ट्स (मल्टी डिसिप्लिनरी) सहित विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट, लाईब्रेरी साइन्स एवं इन्फोर्मेशन में सर्टिफिकेट, विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, रूरल डेवलपमेंट, गांधी एंड पीस स्टडी व राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश लिया जा सकता है।
विद्यार्थी प्रवेश हेतु ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड़ पर इग्नू की अधिकृत वेबसाइट ignou.ac.in पर अपना प्रवेश रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विद्यार्थी प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी हेतु इग्नू की अधिकृत वेबसाइट देखें।