जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आज बुधवार को जिले के समस्त पंचायत समितियों के प्रधानों एवं विकास अधिकारियों से वीसी के माध्यम से संवाद किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों से जिले भर में जिला परिषद द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों से आवास योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान योजना में वर्ष 16 एवं 17 से 2021 तक स्वीकृत अपूर्ण आवासों में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों का भौतिक सत्यापन करने के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही लाभार्थियों को किस्त जारी करने भुगतान की कार्यवाही अभिलंब करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों को उनकी पंचायत समिति में शौचालय विहीन आंगनबाड़ियों में टारगेट अनुसार शीघ्र ही शौचालय निर्माण करवाए जाने के आदेश दिए।
आंगनबाड़ियों की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारीयों से आंगनबाड़ी निर्माण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान गंगापुर सिटी के बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव मीणा के द्वारा वीसी में संतोषप्रद जवाब नहीं देने, गलत सूचना, तथ्य देने एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने के कारण उनके विरूद्ध 17 सीसीए की कार्यवाही के निर्देश उपनिदेशक समेकित बाल विकास अधिकारी प्रियंका शर्मा को दिए। राजीविका योजना द्वारा संचालित होने वाली पंचायत समिति स्तर पर कैंटीनों को जल्द शुरू करने के निर्देश राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक सुमन चौधरी को निर्देशित किया। वीसी में पंचायत समिति सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीना, खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, चौथ की बरवाड़ा प्रधान संपत पहाड़िया, बामनवास प्रधान सशिकला मीणा, जिला परिषद अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद मीणा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी प्रभाकर शर्मा सहित विभागीय अधिकारी कार्मिक मौजूद थे।