चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल कुमार डोरिया के सुपरविजन में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी भंवर सिंह नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार चौथ का बरवाड़ा थाना द्वारा गठित टीम ने अनिल पुत्र चौथमल निवासी चौथ का बरवाडा, रमेश पुत्र सुखपाल निवासी कस्बा चौथ का बरवाड़ा और अमन पुत्र रितेश निवासी केशव बस्ती कस्बा चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार रितेश पुत्र कल्या निवासी केशव बस्ती कस्बा चौथ का बरवाड़ा और कपील पुत्र विजय सिंह निवासी केशव बस्ती कस्बा चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार 26 जनवरी 2024 की रात को नाकाबन्दी के दौरान मनीष कुमार मीना पुत्र प्रकाश चन्द मीना, गोलुराम मीना पुत्र प्रकाश चन्द मीना, गन्तराज मीना पुत्र हंसराज मीना समस्त निवासियान बराणा पोस्ट हेदरीपुरा उनियारा जिला टोंक, पप्पू गुर्जर पुत्र हंसराज निवासी बलरिया, चौथ का बरवाडा, विजेन्द्र कुमार मीना पुत्र रामलाल मीना निवासी अलीमपुरा पोस्ट हैदरीपुरा उनियारा जिला टोंक को आदलवाडा के पास रामगढ़ की ढाणी से गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी भंवर सिंह कर्दम, सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार, श्यामवीर कांस्टेबल और विनोद कांस्टेबल शामिल रहे।