चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में अनिल पुत्र राजबहादुर निवासी हिन्दौली कलां, जिला ऐटा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शांति भंग के आरोप में अनिल पुत्र राजबहादुर निवासी हिन्दौली कलां जिला ऐटा उत्तर प्रदेश हाल निवासी अंबिका कॉलोनी, जिला टोंक को पांवडेरा फाटक चौथ का बरवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार सांयकालीन गश्त के दौरान पांवडेरा फाटक पर अनिल दुकानदारों से गाली गलौच व झगड़ा करते हुए पाया गया, जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा समझाइस की गई लेकिन नहीं माना और ज्यादा उत्तेजित हो गया व मरने मारने पर ऊतारू हो गया। जिस पर शांति भंग का अंदेशा होने पर संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु अनिल को सीआरपीसी में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी भंवर सिंह, मोहित कुमार कांस्टेबल, सुरेन्द्र कांस्टेबल शामिल रहे।