चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जप्त किया है। जिले में अवैध बजरी परिवहन/खनन एवं रोकथाम की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अवैध बजरी परिवहन/खनन एवं रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी टीनू सोगरवाल के द्वारा गत सोमवार को सांयकालीन गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर ग्राम टापूर में ईट्ट भट्टों की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर जिसके पीछे बिना नम्बरी ट्रॉली तीन – तीन फन्टे लगे हुए पुरानी ईत्तेमाली है। जिसमें अवैध बनास बजरी भरी हुई को जप्त किया गया। दौलत सिंह एएसआई द्वारा गत सोमवार को सांयकालीन गस्त के दौरान ग्राम टापूर से आगे थड़ोली वाले रास्ते में एक ट्रैक्टर जिसके पीछे एक ट्रॉली इत्तेमाली पुरानी जिसके चारों तरफ लकड़ी के चार – चार फन्टे लगे हुए अवैध बनास की बजरी भरी हुई को जप्त किया गया। दोनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
इसी प्रकार गत मंगलवार को गस्त के दौरान मदन सिंह हेड कांस्टेबल द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम टापूर से आगे एक ट्रैक्टर मय एक ट्रॉली इस्तेमाली जिसके चारों तरफ लकड़ी के 4-4 फन्टे लगे हुये है जिसमें अवैध बनास की बजरी भरी हुई को जप्त किया गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। इसके बाद थाने पर तीनों के खिलाफ आईपीसी व एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी टीनू सोगरवाल, दौलत सिंह एएसआई, मदन सिंह हेड कांस्टेबल, मोहित कुमार कांस्टेबल, देशराज कांस्टेबल, सुरेश कांस्टेबल, नाथूलाल कांस्टेबल, सुरेन्द्र कांस्टेबल, अशोक कांस्टेबल, देशराज कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल, नरेन्द्र कांस्टेबल, दशरथ कांस्टेबल एवं कृष्णलाल कांस्टेबल शामिल रहे।