सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर पुलिस सायबर ठ*गों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 28 गुणा रुपए डबल करने का झां*सा देकर ठ*गी करने के आरोपी को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सागर उर्फ रामसागर पुत्र अर्जुनलाल निवासी सोदानपुरा चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और सिम कार्ड भी जब्त किया है।
चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह ने बताया की सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में सायबर ठ*गी के अप*राधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत चौथ का बरवाड़ा पुलिस टीम द्वारा गत बुधवार को रिको क्षेत्र बलरिया से आरोपी सागर उर्फ रामसागर पुत्र अर्जुनलाल मीणा निवासी सोदानपुरा चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक वीवो कम्पनी का एन्ड्रोएड मोबाइल और सिम कार्ड के साथ पकड़ा है। पुलिस ने जब मोबाइल फोन को चेक किया तो मोबाईल में एक ईमेल आईडी और इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन मनी नाम से आईडी बनी हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी खुद की आईडी होना बताया और बताया कि आईडी से में लोगों के पास गूगल से एड लेकर पैसा 28 गुणा करने का एड डालकर पैसे डालने वाले लोगों को बिट कोईन नाम से फ*र्जी बिल बनाकर काट छाट कर डाल देता था।
इस पर आरोपी द्वारा रुपयों को 28 गुणा करने का झां*सा देकर ठ*गी करता था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह, कांस्टेबल श्यामवीर, बाबूलाल, आशाराम और विनोद शामिल रहे।