प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव पहुंचे चौथ का बरवाड़ा, मृतकों के परिजनों को सौंपा चेक
प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव पहुंचे चौथ का बरवाड़ा, मृतकों के परिजनों को बंधवाया ढांढस, मृतक के परिजनों को हरसंभव दिलाया मदद का भरोसा, दूल्हा अविनाश व दुल्हे के भाई केशव के परिजनों को सौंपा 5 लाख का चेक, जबकि मृतक कार चालक इस्लाम के परिजनों को सौंपा 2 लाख का चेक, खंडार विधायक अशोक बैरवा, जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना आदि रहे मौजूद