अ*वैध देशी श*राब के साथ एक आरोपी को पकड़ा
सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध देशी श*राब के साथ एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी मुकेश तिलोर पुत्र हरदेवा निवासी केशव बस्ती चौथ का बरवाड़ा को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लीटर अवै*ध देशी हथ*कड़ श*राब की जब्त, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट में दर्ज किया मामला।