सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने चौथ का बरवाड़ा कस्बे में लगातार हो रही चोरियों के मध्यनजर रखते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कस्बे के अलग-अलग स्थानों से 10 सं*दिग्ध लोगों को गिर*फ्तार किया है। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर रामकुंवार कस्वा व सीओ ग्रामीण लाभूराम विश्नोई के सुपरविजन में चौथ का बरवाड़ा पुलिस के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि चौथ का बरवाडा में लगातार हो रही चोरीयों को मध्य नजर रखते हुए चोरीयों की रोकथाम एवं चोरीयों का खुलासा करने हेतु थाने पर पुलिस टीमे बनायी गई और त्रि-स्तरीय गस्त व्यवस्था की गई। जिसमें पैदल गस्त, सिग्मा गस्त एवं पुलिस मोबाइल गस्त को लगाया गया। कस्बे में आने जाने वाले रास्तों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर सादा कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात किये गए। रात्रि में चौथ का बरवाडा में आने वाले प्रत्यके सं*दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस प्रकार सोमवार को गश्त के दौरान थाना और गैर ईलाका थाना, बाहर जिलों एवं राज्यों से चौथ का बरवाडा में आने वाले सं*दिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 सं*दिग्ध व्यक्तियों को बीएनएसएस में गिर*फ्तार किया गया।
इन लोगों को किया गिर*फ्तार:
1. सुजीत सिंह पुत्र गुड्डू सिंह निवासी छामन रामपुर घरेवा मानपुर, सीतापुर (यूपी)
2. देवपाल पुत्र सत्यनाराण गुर्जर निवासी रजवाना चौथ का बरवाड़ा
3. सुखराम पुत्र रामावतार गुर्जर निवासी रजवाना चौथ का बरवाड़ा
4. फोरू मीणा पुत्र रामराय मीना निवासी झालरा उनियारा टोंक
5. तामील मो. पुत्र सगीर निवासी भेडोला
6. सादिक पुत्र इस्लाम निवासी भेडोला
7. सफी मो. पुत्र फकरूद्धीन निवासी भेडोला
8. जुगल किशोर पुत्र बजरंगलाल मीना निवासी केशोपुरा ईटावा कोटा
9. दिनेश पुत्र गंजानन्द निवासी छीपा बड़ोद जिला बारां
10. सलमान खान पुत्र अब्दुल हकीम निवासी छोडियाबास झापदा जिला दौसा
ये रहे पुलिस टीम में शामील:
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा सुनील कुमार, एएसआई तेजसिंह, कांस्टेबल विनोद, जितेश, विष्णु, हेमराज, भैरू सिंह, श्यामवीर, आशाराम, धारा सिंह, बबलु और राजेश शामील रहे।