सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने सायबर ठ*गी आरोप में एक बालक को विधि से संघर्षरत निरूद्व किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली अ*वैध बजरी से भरे हुए को जप्त किया है।
चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह ने बताया कि चौथ का बरवाडा पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज मंगलवार को सायबर सैल सवाई माधोपुर की सूचना पर सटका मटका की जोड़ी देकर तथा शेयर मार्केट में ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के स्क्रिनशॉट डालकर लोगों के साथ फ्रॉ*ड कर अ*वैध तरीके से रूपये कमाने वाले एक विधि से संघर्षरत बालक को एक वीवो कम्पनी का मोबाइल सहित दो सिम कार्ड के साथ निरूद्ध किया गया है। इसके बाद थाने पर बीएनएस और 13 आरपीजीओ व 66 डी आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
इसी प्रकार अ*वैध बजरी खनन/परिवहन की रोकथाम व वांछित अप*राधियों की गिर*फ्तारी हेतु जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान महात्मा गांधी सरकारी स्कूल चौथ का बरवाड़ा के पीछे के रास्ते से अ*वैध बजरी से भए हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया गया। इसी प्रकार बीएसएनएल ऑफिस चौथ का बरवाड़ा के पास से अ*वैध से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया गया। ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को छोड़कर पास के जंगल में भाग निकला।
इसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों में बीएनएस व एमएमड़ीआर एक्ट में थाने पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सायबर सैल राजकुमार, कांस्टेबल श्यामवीर, प्रकाश, बाबूलाल, विनोद और सुरेन्द्र शामिल रहे।