सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठ*गी करने वाले एक आरोपी को गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल भी जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी कुलदीप पुत्र चिरंजी लाल निवासी सिनोली, सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में ऑनलाइन फ्रॉ*ड की रोकथाम अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत चौथ का बरवाड़ा पुलिस के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सायबर सैल सवाई माधोपुर की सूचना पर मीना धर्मशाला के पास से ऑनलाइन लोगों को झूठा रूपये कमाने का झां*सा देकर मोबाइल में टेलीग्राम एप्लिकेशन, पल्स एप्लिकेशन, व्हाटसप एप्लिकेशन पर चैनल बनाकर डबल मनी, बिटकोइन व मनी इन्वेस्टमेंट के स्क्रिनशोटों में कांट छांट कर चैनल पर डालकर लोगों से ठ*गी करने के आरोपी कुलदीप पुत्र चिरंजी लाल निवासी सिनोली, सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल वीवो कम्पनी मय सिम कार्ड भी जब्त किए है। पुलिस ने थाने पर बीएनएस व 13 आरपीजीओ व 66 डी आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह, हैड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, महेन्द्र, सुरेन्द्र और बाबूलाल शामिल रहे।