सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने अ*वैध मा*दक पदार्थ स्मै*क के साथ एक व्यक्ति को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मलखान पुत्र पीरु निवासी सारसोप, चौथ का बरवाड़ा को गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.64 ग्राम स्मै*क और एक मोबाइल भी जब्त किया है।
चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा पुलिस के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर अमन होटल से सारसोप की तरफ महादेव मंदिर के पास से आरोपी मलखान पुत्र पीरु निवासी सारसोप को अ*वैध मा*दक पदार्थ स्मै*क (1.64 ग्राम) और मोबाइल, एक लाल रंग की छोटी डायरी, एक आई कार्ड पर्स जिसमें एक जनआधार कार्ड व 1930 रूपये नगद के गिर*फ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह, एएसआई जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल कालूराम, सुरेन्द्र, हीरालाल, बाबूलाल और बजरंग लाल शामिल रहे।