सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने चोरी के करीब 8 माह फ*रार एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिर*फ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को महासमुंद, छत्तीसगढ़ से गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी धीरज पुत्र मानसिंह गुर्जर निवासी किशन की झोपडी, जिला गंगापुर सिटी को गिर*फ्तार किया है।
चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया चौथ का बरवाड़ा पुलिस के नेतृत्व में आईपीसी में वांछित चल रहे एक आरोपी धीरज पुत्र मानसिंह निवासी किशन की झोपडी जिला गंगापुर सीटी को प्रोडक्शन वारंट पर जिला कारागृह महासमुंद छत्तीसगढ से प्राप्त कर गिर*फ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी हरभान सिंह, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल हीरालाल और कालूराम शामिल रहे।