चौथ माता का मेला आज, हजारों श्रद्धालु पहुंचे चौथ का बरवाड़ा
चौथ माता का मेला आज, हजारों श्रद्धालु पहुंचे चौथ का बरवाड़ा, माता के दरबार में भक्तों ने लगाई हाजिरी, गरीब, अमीर, प्रतिष्ठित एवं सेवारत अधिकारी भी नजर आए पैदल यात्रा में, पैरों के छाले और दर्द भी हुआ आस्था के आगे छू मंतर, पैदल यात्रियों की मान मनुहार में माता के भक्तों ने दिल खोलकर की सेवा, चंद्रदेव की पूजा अर्चना कर व्रत खोलेगी महिलाएं।