प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 10 अगस्त को जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, यूपीएचसी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि 9 अगस्त को अवकाश होने के कारण अभियान का आयोजन 10 अगस्त सोमवार को किया गया। उन्होने चिकित्सा संस्थाओ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व सुरक्षा उपकरणों को अपनाते हुए अभियान का आयोजन किया गया। आयोजित पीएमएसएमए कैंपों में चिकित्साधिकारी प्रभारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व सुविधाओं संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न राजकीय चिकित्सकीय संस्थानों पर आयोजित पीएमएसएमए हेतु आवश्यक संसाधन, स्टाफ एवं तैयारियों का निरीक्षण किया।