मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द प्रसाद बंसल ने आज बुधवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुस्तला का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में आयोजित हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला, आईसीटी लैब एवं पुस्तकालय का निरीक्षण कर माकूल व्यवस्था होने पर प्रसन्नता जाहिर की।
उन्होंने लैब में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए रौचक मॉडलों की सराहना भी की। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में नियमित साफ-सफाई रखने एवं न्यूट्री गार्डन लगाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।