जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने आज शनिवार को पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीईओ ने पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत सलेमपुर, डीवश्या, बाड़कला पहुंच ग्राम पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण।
इस दौरान खन्ना ने आधार सीडिंग, जॉब कार्ड अपडेशन सहित एबीपीएस कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश। वहीं पंचायत समिति विकास अधिकारी आमिर अली को विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य कराने के दिशा निर्देश दिए।