सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर शुभम चौधरी के निर्देशन में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस गौरव बुड़ानिया ने सोमवार को अपने कार्यालय में बीस सूत्री क्रियांवन समिति एवं पंद्रह सूत्री कार्यक्रम से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक ली है।
बैठक में सीईओ से उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। सीईओ ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए है।