सवाई माधोपुर: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मंगवालार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का ग्राम पंचायत बहरांवडा खुर्द एवं छाण में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मौके पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत बहरांवडा खुर्द में नवीन तलाई खुदाई कार्य प्रहलाद माली के खेत नहर के पास का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होने वन टू वन श्रमिकों से संवाद किया।
इसके साथ ही किये गये कार्य की टास्क के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने मस्टरोल की जांच की। जिसमें कुल 41 श्रमिक उपस्थित मिले। इस दौरान सीईओ बुडानिया ने मेट अनिता सैनी से श्रमिकों के भुगतान, श्रमिकों को दिये जाने वाले कार्य के संबंध में जानकारी ली। ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को कार्य-स्थल पर श्रमिकों को आवश्यक सुविधाओं के संबंध मे निर्देश प्रदान किये। साथ ही योजना के समयबद्व क्रियान्वयन हेतु विकास अधिकारी खण्डार को निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होने विभाग द्वारा चलाये गये अन्य विकास कार्यों का भी भौतिक निरीक्षण कर योजनाओ में प्रगति लाने के दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद से अधिशासी अभियन्ता अशोक मीना, नरेगा समन्वयक सुरेश अग्रवाल एवं ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता/कनिष्ठ तकनीकी सहायक मौजूद रहे।