सवाई माधोपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने पंचायत प्रकोष्ठ एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के अधिकारी व कार्मिकों की बैठक ली।
बैठक में सीईओ प्रतिहार ने राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों की पालना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आमजन की सुविधा के लिए प्रतिदिन कार्यालय में जनसुनवाई करने, शिकायतों का समय पर निस्तारण करने, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, कार्यालय में आवश्यक सूचना अंकित कराने, कार्यालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं कार्यालय परिसर में गुटखा, धूम्रपान करने वालों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने सभी अधिकारी कार्मिकों को कार्यालय समय पर उपस्थित रहने सहित आवश्यक दिशा – निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने गुरूवार को कार्यालय में सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए है।