गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर शुक्रवार को हर्षाेल्लास, उमंग व भव्य आकर्षण के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः 9ः05 बजे झंडारोहण करेंगे। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय गान, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, पुलिस बल, आरएसी, होमगार्ड, स्काउट, गाईड, एनसीसी/एसपीसी द्वारा मार्च पास्ट, झांकियों का प्रदर्शन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, शहीद वीरांगनाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
सामूहिक नृत्य एक्षन सोंग, स्कूली बालिकाओं द्वारा सामूहिक गायन, मार्च पास्ट की सर्वश्रेष्ठ टुकड़ी, सर्वश्रेष्ठ झांकी, सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक नृत्य, गायन की घोषणा, राष्ट्रगान आदि का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर डाॅ. खुशाल यादव प्रातः 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण करेंगे। इससे पूर्व प्रातः 8ः15 बजे समस्त राजकीय कार्यालयों एवं गैर सरकारी संस्थाओं में झंडारोहण किया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर झण्डारोहण किया जाएगा।