मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना हुई शुरू
जिले सहित प्रदेश में 1 मई से मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना पूर्ण रूप से प्रारम्भ हो चुकी है। यह योजना 1 अप्रैल से सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ड्राई रन के रूप में संचालित की जा रही थी। जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना चिकित्सा क्षेत्र में देशभर में अनुपम योजना है। इसके तहत् प्रदेश के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आने वाले सभी प्रदेशवासियों को ओपीडी एवं आईपीडी की समस्त सेवाएं पूर्णत निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाएगी। योजना के प्रारंभ होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक सुनिश्चित व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि प्रदेशवासियों को “खर्च रहित-चिंता रहित” समस्त आवश्यक दवाइयां, स्वास्थ्य जांचे और ऑपरेशन सुविधाएं पूर्ण निःशुल्क उपलब्ध हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की सभी सुविधाएं शामिल रहेंगी साथ ही जांचों में सीटी स्कैन, एमआरआई एवं डायलिसिस इत्यादि जांचे सहित आईपीडी-ओपीडी सभी सेवाएं प्रदेशवासियों के लिए जनआधार कार्ड या आधार कार्ड इत्यादि परिचय पत्र के आधार पर पूर्ण निःशुल्क दी जाएगी। दूसरे प्रदेशों से आने वाले मरीजों के लिए पूर्व की भांति निर्धारित दरों पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेेंगी। पार्किंग, कैंटीन, कॉटेज वार्ड इत्यादि सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क यथावत रहेगी।