राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गुरूवार को सवाई माधोपुर जिले में 271.22 करोड़ रूपये की लागत से 189.05 किलोमीटर लम्बी सड़कों के विकास एवं उन्नयन कार्यों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्यों का ऑनलाईन शिलान्यास किया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर.एन. बैरवा ने बताया कि भाड़ौती, खिरनी, बौंली, लाखनपुर, मित्रपुरा, बोरदा, दॉतवास से एनएच 11A तक 55 करोड़ रूपए की लागत से 51 किलोमीटर लम्बी, चकबिलोली से जिला बोर्डर सवाई माधोपुर वायां रघुवंटी तक 20 करोड़ रूपए की लागत से 12.70 किलोमीटर, लोरवाड़ा से महेशरा वाया दोबड़ा खुर्द तक 28.40 करोड़ रूपए की लागत से 8.20 किलोमीटर, जस्टाना, बौंली से निवाई रोड़ स्टेट हाइवे-117 तक 56.32 करोड़ रूपए की लागत से 32.40 किलोमीटर, कुमशालीपुरा में कमलेश्वर महादेव वाया टोडरा सड़क तक 50 करोड़ रूपए की लागत से 29 किलोमीटर, खिरनी (हरसोता) एमडीआर-233 से काकरिया जिला बॉर्डर सवाई माधोपुर वायां मामडोली, झनून, पीलूखेड़ा से कांकरिया तक 33 करोड़ रूपए की लागत से 29 किलोमीटर, बामनवास से दांतासूती जिला सीमा तक वाया बडीला से ठिकरिया तक 22 करोड़ रूपए की लागत से 18.75 किलोमीटर तथा बास परसा से देवमड ढाणी मित्रपुरा सड़क वाया कीरों की ढाणी बैरवा बस्ती तक 6.50 करोड़ रूपए की लागत से 8 किलोमीटर लम्बी सड़कों के विकास एवं उन्नयन, सुदृढ़ीकरण तथा चौड़ाईकरण कार्यों का ऑनलाईन शिलान्यास मुख्यमंत्री जयपुर से किया गया।