Thursday , 3 April 2025
Breaking News

महंगाई से राहत के लिए मिले योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

राज्य सरकार “महंगाई राहत कैंपों” के माध्यम से अधिक से अधिक महंगाई से आहत आमजन को 10 प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर उन्हें राहत प्रदान करने के लिए प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्पों के साथ-साथ प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान शिविरों का आयोजन कर रही है। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत भेडोला निवासी नन्दराम गुर्जर को अपने गांव के पंचायत सहायक ने महंगाई राहत कैंप के बारे में बताया तो वह भेडोला में आयोजित महंगाई राहत कैंप में अपना जनाधार कार्ड, बिजली का बिल लेकर पहुंचा। राहत कैंप में पंजीकरण के पश्चात नन्दराम गुर्जर को मुख्यमंत्री की 10 प्रमुख योजनाओं में से 7 योजनाओं के लिए पात्र माना गया। इस पर कैंप प्रभारी एवं कार्मिकों द्वारा उसे हाथों-हाथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा गारंटी कार्ड सौंपे गए। इस पर लाभार्थी नन्दराम गुर्जर ने कहा कि महंगाई के इस दौर में आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प आयोजन का निर्णय सराहनीय हैं।

 

 

मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऐसी योजनाओं का संचालन करने के लिए ह्रदय से धन्यवाद देता हूं। इसी प्रकार पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत भेडोला निवासी रमजी बानो बचपन से ही अपनी दोनों आंखों से दृष्टिबाधित है। वह पेंशन व बकरी पालन से अपना गुजारा चला रही है। रमजी बानो को जब उनकी पड़ोसन ने राज्य सरकार द्वारा महंगाई से आहत आमजन को राहत देने के लिए भेडोला में लगाए जा रहे कैंप की जानकारी दी तो वह अपनी पड़ोसन के साथ जनाधार कार्ड, गैस की डायरी लेकर महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने पहुंची। कैंप में पंजीकरण के पश्चात रमजी बानो का मुख्यमंत्री की 10 प्रमुख योजनाओं में से 6 योजनाओं की पात्रता साबित होने पर लाभार्थी रमजी बानों को उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा गारंटी कार्ड सौंपे गए। गारंटी कार्ड पाकर रमजी बानो बहुत प्रसन्न हुई और वह प्रदेष के मुख्यमंत्री को दुआएं देती हुई कैंप से अपने घर गई।

 

Chief Minister's Guarantee Card of schemes received for relief from inflation

 

अब तक 57 हजार 362 लाभार्थी परिवारों ने 10 योजनाओं में कराया 2 लाख 58 हजार 713 पंजीकरण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शनिवार को जिले में 8 हजार 995 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित महंगाई राहत कैंपों में अब तक 57 हजार 362 लाभार्थी परिवारों के 10 योजनाओं में 2 लाख 58 हजार 713 पंजीकरण किए गए हैं। जिले में 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 10 एवं नगरीय वार्डाे में 4 मोबाईल शिविर आयोजित किए गए। इनमें 8 हजार 995 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 6 हजार 530 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया और इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए तथा शहरी क्षेत्रों में 2 हजार 465 परिवारों ने पंजीयन कर इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं में 39 हजार 276 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।

 

Registration can be done from 1 district to another district or anywhere in Rajasthan

 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 7 हजार 836 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 7 हजार 836 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। इन्दिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना के लिए 2 हजार 468 लाभार्थियों का पंजीयन इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री नि: शुल्क बिजली योजना के लिए 4 हजार 135 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री नि: शुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 567 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 6 हजार 587 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 2 हजार 751 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 2 हजार 850 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 4 हजार 134 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए एक हजार 93 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !