जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा आज शनिवार को ईंट-ईंट से राष्ट्र का निर्माण अभियान के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड परिसर हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया की राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार ईंट-ईंट से राष्ट्र का निर्माण अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने शिविर में उपस्थित बच्चों व आमजन को बताया की बाल श्रम एक ऐसा खतरा है जो लंबे समय से बेरोकटोक जारी है। बाल श्रम की वजह से स्कूल जाने की उम्र में बच्चों को काम पर जाना पड़ता है, जिससे उनके वर्तमान के साथ-साथ भविष्य पर भी बुरा असर पड़ता है।
बाल श्रम हमारे समाज के लिए एक अभिशाप की तरह है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अपने निर्णय रणधीर सिंह बनाम भारत संघ में यह सिद्धांत प्रतिपादित किया है कि समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में परिभाषित नहीं किया, लेकिन संविधान के अनुच्छेद में भारत के नागरिकों को संघ और संगठन के तहत समान काम के लिए समान वेतन लक्ष्य प्राप्ति के लिए गारंटी प्रदान की गई है।
इसके अलावा जिला प्राधिकरण सचिव ने गुड टच-बेड टच आदि के बारे में शिविर में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महेश तेजवाल स्काउट सचिव, कमलेश शर्मा सहायक सचिव स्काउट तथा महावीर प्रसाद जैन स्काउट कार्यालय सहायक उपस्थित रहे।