कोटा के उघोग नगर से माँ द्वारा डांट-फटकार के बाद नाराज होकर एक 14 वर्षीय किशोर अपने घर से भाग निकला और ट्रेन में बैठकर सवाई माधोपुर आ पहुंचा।
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने किशोर के मिलने की सूचना चाइल्ड लाइन को दी। सूचना पर पहुंचे चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता असीम जैन ने किशोर को अपने साथ चाइल्ड लाइन आॅफिस में लाए। काउन्सलर द्वारा काउन्सलिंग के दौरान किशोर ने बताया कि वह दसवी कक्षा का छात्र है। उसके पिता सब्जी मण्डी में काम करते हैं। किशोर से नाराज माँ ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे नाराज होकर वह भाग आया।
किशोर द्वारा बताए गए मोबाइल पर बात कर करके परिजनों को किशोर के चाइल्ड लाइन सवाई माधोपुर में होने की बात बताई। सुचना पर किशोर के माता-पिता सवाई माधोपुर पहुंचे और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राकेश सोनी, सदस्य अब्दुल जब्बार, फतेह सिंह गुर्जर एवं भारती पारीक के आदेश से चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओ द्वारा किशोर को उनके सुुपुर्द कर दिया गया।
किशोर के माता-पिता उसे लेकर कोटा के लिए रवाना हो गए।