गणेश धाम पर त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान बनाया गया चाइल्ड लाइन कन्ट्रोल सेन्टर कई बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने में मददगार साबित हुआ।
चाइल्ड लाइन डायरेक्टर अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि त्रिनेत्र गणेश मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते तीन दिवसीय मेले में करीब 49 बालक-बालिकाएं अपने परिजनों से बिछड़कर खो गए थे जिनकी जानकारी परिजनों द्वारा चाइल्ड लाइन कन्ट्रोल पर दी गई।जानकारी मिलने के साथ ही चाइल्ड लाइन मेला कन्ट्रोल पर मौजूद टीम मेम्बर लवली जैन, जीतराम मीना, अंकिता नरुका, रामलखन मीना, वन्दना कंवरिया ने परेशान बालक बालिकाओं को अपने संरक्षण में लेकर उनके परिजनों से मिलवाया। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी एवं सदस्य अब्दुल जब्बार ने भी कई बालक-बालिकाओं की मदद की।
मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर पीसी पवन ने चाइल्ड लाइन कन्ट्रोल पर मौजूद टीम से मेले में खोने वाले बालक-बालिकाओं के बारे में जानकारी ली। चाइल्ड लाइन काउन्सलर सीमा कंवरिया ने जिला कलेक्टर को मेले में बिछडने एवं मिलने वाले बालकों के बारे मेंं जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने चाइल्ड लाइन टीम द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की।