सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिले किशोर को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन के संरक्षण में दिया। जानकारी कें अनुसार आरपीएफ ने इन्दौर जोधपुर एक्सप्रेस से एक गुमशुदा बालक को दस्तयाब कर आरपीएफ एएसआई नारायण सिंह ने चाइल्ड लाइन टीम कोर्डीनेटर हरिशंकर बबैरवाल और हनुमान सैनी के सुपुर्द किया। चाइल्डलाइन टीम ने कार्यालय पर किशोर से परामर्श किया तो किशोर ने बताया कि वह बडौद मध्यप्रदेश से अजमेर के लिए घर से बिना बताए घूमने निकला था।
परामर्श के बाद चाइल्ड लाइन टीम ने किशोर को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग, सदस्य युवराज चौधरी, ज्योति शर्मा, बाबूलाल राजौरा एवं अंकुर गर्ग के समक्ष पेश किया गया। समिति ने किशोर को अस्थाई तौर पर मर्सी आश्रय गृह में अस्थायी प्रवेश दिलाया। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य जितेन्द्र चैधरी ने काउंसलिंग के बाद मिली जानकारी के अनुसार किशोर के परिजनों को सूचना दी गई।