चाइल्ड लाइन द्वारा जिला कलेक्टर के आदेश पर जिले में सड़क पर जीवन व्यापन करने वाले बालक-बालिकाओं का चिन्हितकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चाइल्ड लाइन के प्रोंजेक्ट डाइरेक्टर अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि चाइल्ड लाइन टीम लगातार जिलें की सभी कच्ची बस्तियों में, सड़क पर रहने वाले, रेलवे स्टेशन पर रहने वाले, भीख मागंने वाले बच्चे ,कचरा बिनने वाले और करतब दिखाने वाले बच्चे आदि बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
जिसमें बच्चों कें परिवार की आर्थिक स्थिति एवं बच्चों की शिक्षा आदि की स्थ्तिी का सर्वे किया जा रहा है। साथ ही बच्चों कों बालश्रम ,भिक्षावृति आदि न करवाने के लिए परिजनों सें समझाइश की गई। चाइल्ड लाइन के कोर्डीनेटर हरिशंकर बबेरवाल ने बताया कि अगर कोई बच्चा मुसीबत में दिखें तो चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर सूचना दे सकते है। इस दौरान जितेन्द्र चौधरी, हनुमान सैनी और दशरथ बैरवा आदि सदस्य मौजूद रहे।