बाघ द्वारा किशोर पर ह*मला कर मौ*त के घाट उतारने का मामला
सवाई माधोपुर: बाघ द्वारा किशोर पर ह*मला कर मौ*त के घाट उतारने का मामला, रणथंभौर के इतिहास में संभवतया किसी गणेश भक्त के साथ पहली बार हुआ ऐसा हा*दसा, घटना की सूचना मिलते ही विचलित हो उठा मंदिर के महंत संजय दाधीच का मन, ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम को पीड़ित परिवार की मदद के दिए निर्देश, प्रधान सेवक ने तुरंत प्रभाव से जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढस, मंदिर ट्रस्ट की ओर से करीब डेढ़ लाख रुपए की सौंपी गई आर्थिक सहायता, कहा-“पैसे से भरपाई नहीं हो सकती पीड़ित परिवार के इस दर्द की, लेकिन पीड़ित परिवार के दुख में मंदिर ट्रस्ट पूरी तरह से है साथ”, मुसीबत के समय में मंदिर ट्रस्ट का साथ पाकर पीड़ित परिवार ने भी जताया आभार, प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने घटना को लेकर जिम्मेदारों से किया आग्रह, जिम्मेदारी के साथ गणेश भक्तों की सुरक्षा के हो मजबूत इंतजाम।