सवाई माधोपुर बाल कल्याण समिति ने आज बुधवार को मीणा कॉलोनी स्थित मर्सी खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान समिति की अध्यक्ष श्वेता गर्ग, सदस्य अंकुर गर्ग, बाबूलाल राजौरा एवं युवराज चौधरी ने गृह में लाभान्वित हो रहे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में संस्था स्टाफ से जानकारी ली।
समिति सदस्यों ने बच्चों के खान-पान एवं आवास की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने संस्था में लाभान्वित होने वाले बच्चों से शिक्षण प्रशिक्षण की जानकारी ली।
इस दौरान बच्चों ने समिति सदस्यों को अपना नाम, पता लिखकर एवं पढ़कर दिखाया, इसके अलावा गीत एवं कविता आदि भी समिति सदस्यों को सुनाया। समिति सदस्यों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को संतोषजनक बताते हुए बच्चों की स्वयं की साफ-सफाई पर और ध्यान देने की बात कही। बच्चों में हो रहे सुधार से सन्तोष जताया।
संस्था स्टाफ को स्कूल की छुटिट्यों के दौरान भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम में जुड़ने वाले बच्चों पर विशेष नजर रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अलकनंदा त्रिवेदी, केरगिवर निशा त्रिवेदी, आउटरीच वर्कर अभिषेक सैनी एवं नरेंद्र पहाड़िया मौजूद रहे।