राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर बाल कल्याण समिति द्वारा मीणा कॉलोनी स्थित ओपन शेल्टर होम का आज शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान समिति सदस्य अंकुर गर्ग एवं बाबूलाल राजौरा ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सबमिट की। समिति सदस्य अंकुर गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा समय-समय पर अलग-अलग समिति सदस्यों द्वारा जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश मिले हुए है।
इसी कड़ी में मीणा कॉलोनी स्थित मर्सी ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था में बच्चों को दी जा रही सुविधाएं, बच्चों के खान-पान आवास की व्यवस्थाएं, संस्था भवन में साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। गृह में लाभान्वित हो रहे बच्चों में आ रहे सुधार एवं स्टाफ तथा बच्चों के बीच परामर्श एवं तालमेल को लेकर वार्ता की गई।
इस दौरान संस्था में 7 बच्चे उपस्थित पाए गए बच्चों से संवाद करते हुए उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही बच्चों को दिये जा रहे शिक्षण-प्रशिक्षण आदि के बारे में भी जानकारी ली गई। संस्था के स्टाफ द्वारा समय-समय पर बच्चों से परामर्श करने, उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान संस्था में बच्चों के लिए व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई।
वहीं बच्चों के लिए अन्य प्रकार की खेलकूद और बच्चों की मांग पर विशेष भोजन की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान संस्था में मुकेश वर्मा, अलकनन्दा त्रिवेदी, निशा त्रिवेदी, अभिशेष सैनी, हनुमान सैनी से संस्था में रिकॉर्ड संधारण, बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने एवं दिनचर्या के बारे में और जानकारी देकर प्रेरित करने की बात कही। वहीं समिति सदस्य बाबूलाल राजोरा ने किचन में रसाईयां रामरती से भोजन के बारे में जानकारी ली एवं भोजन का स्वाद जांचा।