सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम द्वारा आज धमूण खुर्द गांव में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को Covid-19 के प्रति जागरूक किया और बताया गया कि बच्चो को बिना जरुरी काम घर से बाहर नहीं भेजे। भीड़भाड़ से बचकर रहें, खुद भी बचे और बच्चों को भी बचाये। अन्जान लोगों के संपर्क में नहीं आये, एक-दूसरे से मिलते समय दो गज की दुरी बनायें रखे, कोरोना से सतर्क रहें, बचाव ही कोरोना का उपचार है।
बाहरी चीजों को हाथ लगाने के बाद साबुन से बार-बार हाथ धोये और सेनिटाइजर का उपयोग करें। इसके अलावा चाइल्डलाइन टीम मेम्बर कपिल स्वर्णकार, रोहित एवं महिला टीम मेम्बर लवली जैन ने ग्रामीणों को चाइल्डहेल्प लाइन नम्बर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई बच्चा मुसीबत में हो, खो गया हो, या बच्चें के साथ किसी तरह का उत्पीड़न हो रहा हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सहायता ले सकते है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित 1098 एक टोल फ्री नंबर है जो किसी भी मोबाइल या लैण्डलाइन नम्बर से मिलाया जा सकता है।