चाइल्डलाइन टीम द्वारा छावनी चौक आलनपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जाकर ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजन का किया गया। इस दौरान कोऑर्डिनेटर हरिशंकर बबेरवाल द्वारा बच्चों को चाइल्डलाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्हें बताया की अगर कोई बच्चा मुसीबत में हो या किसी बच्चे से बाल श्रम बाल भिक्षावृत्ति या बाल विवाह कराया जा रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन 1098 पर दे सकते है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे सातों दिन नि:शुल्क फोन सेवा है। महिला टीम सदस्य मीना कुमारी और अलकनंदा त्रिवेदी द्वारा बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने बताया की किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ जैसी घटना होने पर चुप नहीं बैठे। चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल करे। कॉलर की पुरी जानकारी गोपनीय रखी जाती है। साथ ही उन्हें हो रहे अपराध से बचाव के उपाय बताएं। टीम सदस्य कपिल स्वर्णकार, हनुमान सैनी द्वारा बच्चों को बाल संरक्षण की जानकारी दी गई। इस दौरान वहां पर उपस्थित शिक्षकगण व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे तथा बच्चों को अल्पाहार करा कर ओपन हाउस का समापन किया गया।