सवाई माधोपुर चाइल्ड लाइन ने एक बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। उक्त बालक 6 जनवरी को मित्रपुरा चौकी पुलिस को अकेला घूमता मिला था, बालक से परामर्श के दौरान पता चला कि वो बुलंदशहर यूपी का रहने वाला है।
उसके रिश्तेदार मोटरसाइकिल से फेरी में बर्तन बेचने का काम करते है और अपने साथ उसको भी ले आये थे और वो बौंली क्षेत्र में घूम-घूम कर बर्तन बेच रहे थे तथा बालक से जबरदस्ती बर्तन बेचने का काम करवाते थे। काम नहीं करने पर डांट फटकार लगाते थे। बालक डांट के भय से वहां से भाग निकला। इसी दौरान अकेला घूमता हुआ पुलिस को मिल गया। मित्रपुरा चौकी पुलिस ने बालक को चाइल्ड लाइन के संरक्षण में दिया। टीम ने बालक को बूब में पेश किया जहाँ से उसे मर्सी आश्रय गृह में अस्थायी प्रवेश दिलाया गया। परिजनों के आने के बाद बालक एवं परिजनों को बूब के समक्ष पेश किया जहां से बाल कल्याण समिति के आदेश से बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बालक बुलन्दशहर नच का रहने वाला है।