सवाई माधोपुर गावं भूरीपहाड़ी से गुमशुदा बालक विजय राजपुत को चाइल्ड लाइन की सहायता से परिजनों कों सुपुर्द किया गया। चाइल्डलाइन के पा्र्जेक्ट डायरेक्टर अरविन्द सिहं चौहान ने बताया कि एक आठ वर्षीय बालक विजय राजपुत अपने दोस्त के साथ गांव से सवाई माधोपुर मोबाइल ठीक करवाने के लिए आया था।
साथी दोस्त अपनी बुआजी के जाने का नाम लेकर बरवाड़ा बस स्टैण्ड पर बालक कों अकेला छोड़ गया। सूचना पर चाइल्डलाइन कोर्डीनेटर हरिशकंर बबेरवाल, टीम सदस्य दशरथ बैरवा मौके पर पहुंचकर बालक को अपने सरक्षण में लिया गया। बालक की डी. डी. एंट्री मानटाउन थाना से करवाकर चाइल्डलाइन कार्यालय लाया गया।
टीम सदस्य हनुमान सैनी ने बालक से परामर्श किया गया। बालक से परामर्श के बाद परिजनों को सूचना दी। बालक को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग, सदस्य अंकुर गर्ग, बाबूलाल राजौरा के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालक कों मर्सी आश्रय में अस्थाई तौर पर प्रवेश दिया गया।
सूचना पर सोमवार को बालक के परिजन चाइल्डलाइन कार्यालय पहुंचे। बालक कों पुन: बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग एवं समिति के सदस्यों के आदेश पर बालक को सुरक्षित अपने परिजनों को सुपुर्द किया गया