रेल्वे स्टेशन पर 16 वर्षीय नाबालिग बालिका लावारिस हालत में मिलने का मामला सामने आया। आरपीएफ ने नाबालिग को दस्तयाब करके चाइल्ड लाइन को सूचना दी। सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य हरीशंकर बबेरवाल एवं मीना कुमारी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर किशोरी को अपने संरक्षण में लिया। काउसंलर लवली जैन ने बालिका से परामर्श किया तो बालिका ने परामर्श के दौरान बताया कि वह चुरू जिले के गोपालपुरा की निवासी है।
वह अपने परिजनों से गुस्सा होकर घर से निकल आई है। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग को दी गई। श्वेता गर्ग के आदेश पर बालिका को चाइल्ड लाइन मे रात्रि विश्राम करने का दिया गया। चाइल्डलाइन ने बालिका के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर बालिका के परिजन सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन कार्यालय पहुंचे। टीम ने बालिका व परिजनों को सीडब्ल्युसी के समक्ष पेश करके बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।