सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम द्वारा त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान खोया पाया कंट्रोल लगाया गया। जिसके तहत मेले में भीड़भाड़ के चलते अपने परिजनों से बिछड़ने वाले बालक – बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलवाने का काम किया। इस दौरान कुल 59 बालक – बालिकाओं को भीड़भाड़ के चलते बिछड़ने के बाद उनके परिजनों से मिलवा दिया गया। चाइल्डलाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद चौहान ने बताया कि 44 बालक एवं 15 बालिकाएं भीड़भाड़ के चलते अपने परिजनों से बिछड़कर मेले में भटक गए।
जिन्हें चाइल्डलाइन टीम द्वारा संचालित हेल्प डेस्क के माध्यम से उनके परिजनों से मिलवाया गया। वही 36 अन्य लोगों को भी मदद पहुंचाई गई जो अपने साथियों से बिछड़ चुके थे। चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 मुसीबत के दौरान बच्चों की मदद के लिए संचालित राष्ट्रीय फोन सेवा है जो 24 घंटे सातों दिन कार्य करती है। किसी भी मोबाइल या टेलीफोन नंबर से नि: शुल्क 1098 पर कॉल करके मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए सहायता ली जा सकती है।